20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सागर

स्वतंत्रता दिवस पर अवकाश की नहीं दी जानकारी, बच्चों को लेकर परेशान हुईं चयनित शिक्षक, दो-दो दिन तक कतार में लगी

हाथ में 5 माह का बच्चा! माथे पर चिंता की लकीरें। थक हारकर जिला शिक्षा कार्यालय के सामने बैठे नवचयनित प्राथमिक शिक्षक। जी हां देश का भविष्य बनाने वाले शिक्षक अपनी नियुक्ति को लेकर लिए परेशान हैं।

सागर

Reshu Jain

Aug 17, 2023

सागर. हाथ में 5 माह का बच्चा! माथे पर चिंता की लकीरें। थक हारकर जिला शिक्षा कार्यालय के सामने बैठे नवचयनित प्राथमिक शिक्षक। जी हां देश का भविष्य बनाने वाले शिक्षक अपनी नियुक्ति को लेकर लिए परेशान हैं। दस्तावेज सत्यापन के लिए उनकी मानो उनकी दूसरी परीक्षा हो। दरअसल स्कूल शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति की सूची जारी कर दी गई है।

जिले में करीब 484 प्राथमिक शिक्षकों नियुक्ति होनी है। जिला शिक्षा विभाग सागर में नियुक्ति के लिए दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है। दस्तावेज सत्यापन के लिए दूर-दूर के जिलों से आए शिक्षकों को घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है। कई चयनित शिक्षकों के दस्तावेज सत्यापन में दो-दो दिन का समय लग रहा है। नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों ने पत्रिका टीम को बताया कि नियुक्ति के लिए राजस्थान, बालाघाट, छिंदवाड़ा सहित कई जिलों से हम यहां पहुंचे हैं। विभाग द्वारा 15 अगस्त को दस्तावेज सत्यापन ना होने की कोई जानकारी नहीं दी गई थी। 24 घंटों के इंतजार के बाद हमारे दस्तावेज सत्यापित नहीं किए गए हैं। हजारों रुपए किराया लगाकर पहुंच रहे हैं। जिन लोगों के दस्तावेज सत्यापित हो गए हैं, उन्हें नियुक्ति पत्र समय पर नहीं मिल रहा है।

राजस्थान के भतरपुर ग्राम से दस्तावेज सत्यापन कराने पहुंची नेहा ने बताया कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आने के देढ़ वर्ष के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हुई है। हजारों रुपए किराया लगाकर मैं अपने पिताजी के साथ यहां 15 अगस्त को आ गई थी, लेकिन स्वंत्रता दिवस के दिन यहां सत्यापन की प्रक्रिया ही नहीं हुई। मैसेज करके हमें जानकारी भी नहीं दी गई। 11 अगस्त से 17 अगस्त तक दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया सुचारू रूप से चलनी थी।


समय पर मिलना चाहिए नियुक्ति पत्र

छिंदवाड़ा जिले से आई आरती मलिक ने बताया कि एक दिन के इंतजार के बाद दस्तावेज सत्यापन हुए, लेकिन नियुक्ति पत्र समय पर नहीं मिला। आरती ने बताया कि उनकी नियुक्त राहतगढ़ ब्लॉक में हुई है। उन्होंने बताया कि उनका छोटा बच्चा है। समय पर काम ना होने से परेशान हो रहे हैं। कई चयनित शिक्षकों के दस्तावेज सत्यापित नहीं हुए हैं। 17 अगस्त को अंतिम तारीख है।

6 काउंडर पर दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है। अंतिम दिन सभी चयनित शिक्षकों के दस्तावेज सत्यापित किए जाएंगे। किसी भी चयनित शिक्षक को परेशान होने की जरूरत नहीं है।

– अरविंद जैन, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी