7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सागर

vedio अग्निवीर बनने भिंड, निवाड़ी और शिवपुरी जिले 1006 युवाओं ने लगाई 16 सौ मीटर दौड़, 317 पास

सागर. सेना के 500 पदों के लिए बहेरिया स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित हो रही अग्निवीर भर्ती में बुधवार की तडक़े भिंड, निवाड़ी और शिवपुरी तीन जिलों के अभ्यर्थी शामिल हुए।

Google source verification

सागर

image

Reshu Jain

Jan 11, 2025

सागर. सेना के 500 पदों के लिए बहेरिया स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित हो रही अग्निवीर भर्ती में बुधवार की तडक़े भिंड, निवाड़ी और शिवपुरी तीन जिलों के अभ्यर्थी शामिल हुए। 1600 मीटर दौड़ में 1006 युवाओं ने भाग लिया और 317 ने दौड़ पास की। दौड़ में पास होने वाले युवाओं की शारीरिक व कागजी सहित अन्य परीक्षाएं सुबह तक चलती रहीं। 7 डिग्री तापमान में सैकड़ों युवा खुले आसमान के नीचे अपनी बारी का इंतजार करते रहे। कई युवा नंगे पैर मैदान में दौड़े। वहीं गुरुवार को परीक्षा में शामिल होने के लिए छतरपुर, मुरैना, टीकमगढ़, सागर 4 जिलों के 1338 अभ्यर्थी को बुलाया गया है।

283 रहे अनुपस्थित-

8 जनवरी की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए भिंड के 533, निवाड़ी के 132 और शिवपुरी के 624 अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, कुल 1289 युवाओं में से 1006 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। अग्निवीर भर्ती के लिए ग्वालियर, भिंड, मुरैना से स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रहीं हैं। मंगलवार रात 12 बजे इन युवाओं को इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश दिया गया और रात से ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई, जो बुधवार की सुबह तक जारी रही।