सहारनपुर।सहारनपुर में जांच के दौरान डीएम पीके पांडेय के आपा खोने का मामला सामने आया है। जहां डीएम ने नगर पंचायत के ईओ को तगड़ी फटकार लगाते हुए गला काटने की धमकी दे डाली। जिसके बाद से वीडियो वायरल हो गया है। दरअसल डीएम बेहद नगर पंचायत में समीक्षा करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने पट्टों आदि को लेकर कई निर्देश दिए थे। वह समीक्षा बैठक में दस्तावेजों को देख रहे थे। इसबीच ही नगर पंचायत के दस्तावेजों का सत्यापन ना करने को लेकर आरोप है कि डीएम साहब ने बेबाक होकर पहले तो नगर पंचायत अधिकारी को धमकाया। बात यहीं नहीं रुकी उन्होंने जल्द काम करो नहीं तो गला काटने की बात कह डाली। उनकी यह बात कैमरे में रिकाॅर्ड हो गर्इ। जिसके बाद से यह वीडियो वायरल हो गया है।