25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना

एक दिन में हुई दो हत्याओं से शहर में फैली दहशत

युवक को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, पुरुस्वानी मोहल्ला में युवक की गोली लगने से मौत

Google source verification

सतना। एक दिन में हुई हत्या की दो वारदातों से पूरा शहर हिल गया। शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकुरिया टोला में अल सुबह एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई, तो वहीं शाम को सिंधी कैम्प पुरुस्वानी मोहल्ला में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई।

मृतक के सीने में बाएं तरफ गोली लगी थी और देशी कट्टा लाश के पास पड़ा था। घटना की सूचना मिलते ही कोलगवां पुलिस मौके में पहुंची। पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और मौके से कट्टा बरामद कर शव को मर्चुरी भेज दिया। पुलिस ने मृतक की पहचान अनुज यादव 25 वर्ष पुत्र चेतराम यादव निवासी धरमपुर कालिंजर हाल नागौद के रूप में की।
बताया गया कि पुलिस हत्या व आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया। टीम युवक के दोनाें हाथ की फोरेंसिंक जांच की और अन्य साक्ष्य जुटाए। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय हो सकेगा की युवक ने खुद को गली मारी या उसके सीने में गोली मार कर हत्या की गई।