30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना

शुगर फ्री आम: मध्य प्रदेश के आम की दुनिया है कायल, डायबि‍टीज के मरीजों के लि‍ए है फायदेमंद

दुनिया का ऐसा आम जो शुगर के मरीजों नहीं पहुंचाता नुकसान, दिल खोलकर खाएं, क्योंकि ये है शुगर फ्री आम

Google source verification

सतना

image

Suresh Mishra

Jun 26, 2019

रीवा। विंध्य क्षेत्र के गोविंदगढ़ का सुंदरजा आम अपने नाम की ही तरह गुणों को लेकर भी जाना जाता है। यह न केवल देखने में सुंदर है बल्कि इसका स्वाद और खुशबू भी अन्य आमों से अलग है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये आम शुगर के मरीजों को नुकसान नहीं पहुंचाता है। सामान्य तौर पर शुगर के मरीजों को चिकित्सक पके आम नहीं खाने की सलाह देते है लेकिन सुंदरजा आम खाने के बाद कराए गए। कई जांचों में इसका कोई नुकसान नहीं देखा गया है।

यही वजह है कि हर कोई इस आम को खाने के लिए ललाइत रहता है। इसकी मांग केवल विंध्य तक सीमित नहीं है। बल्कि देश के अलग-अलग हिस्सों से भारी मात्रा में इसकी डिमांड है। कुछ तो ऐसे भी सुंदरजा आम को चाहने वाले है जो सात समंदर पार देशों में रह रहे है वे भी एक बड़ी लागत लगा कर सुंदरजा आम मगाते है।