22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर

2134 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू

Google source verification

सवाईमाधोपुर. जिले भर में गुरुवार सेमाध्यमिक शिक्षा बोर्डए अजमेर के 10 वीं बोर्ड की परीक्षाओं का आगाज गुरुवार से हुआ। गुरुवार को पहले दिन अंग्रेजी का पेपर हुआ। यह एग्जाम सुबह 8ण्30 से 11ण्45 बजे हुआ। जिसमें जिलेभर के परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नाथू लाल ने बताया कि परीक्षा में सवाई माधोपुर जिले के 21594 स्टूडेंट रजिस्टर्ड है। यह परीक्षा जिले में 101 सेंटरों पर आयोजित हो रही है। यहां नकल रोकने के लिएपुलिस प्रशासन व शिक्षा विभाग की ओर से उडऩदस्तों का गठन किया है। वहीं संवेदनशील सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। गुरुवार को जिले में रजिस्टर्ड 21594 में से 21134 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। यहां सामान्य वर्ग में रजिस्टर्ड 21325 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे। जिसमें से 20878 ने परीक्षा दी। जबकि 447 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं प्रवेशिका ;संस्कृत शिक्षाद्ध वर्ग में 269 रजिस्टर्ड थे। जिनमें से 256 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 13 परीक्षार्ती अनुपस्थित रहे।
सेंटर्स पर सरकारी स्टाफ रहा मौजूद
सेंटर्स पर प्राइवेट के साथ सरकारी टीचर्स को भी रखा गया है। यहां पर सरकारी ऑब्जर्वर भी लगाए गए थे। इन ऑब्जरवर्स ने परीक्षा के दौरान सभी स्थितियों पर कड़ी नजर बनाए रखी। सुबह परीक्षा शुरू होने से पहले पेपर को सुरक्षा व्यवस्था के बीच खोलकर इन्हें स्टूडेंट्स तक पहुंचाया गया। पहले दिन अंग्रेजी की परीक्षा थी। स्टूडेंट्स ने पूरे उत्साह के साथ परीक्षा दी। इस दौरान कई परीक्षा केंद्रों पर स्टूडेंट्स के पेरेंट्स भी उन्हें छोडऩे व लेने के लिए भी पहुंचे थे। इसके अलावा परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशासन व शिक्षा विभाग की ओर से भी परीक्षा केन्द्रों पर माकूल प्रबंध किए गए।