सवाईमाधोपुर.फाल्गुन माह में फागोत्सव की धूम मची हुई है। यहां जगह जगह फोगोत्सव के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी कड़ी में सवाई माधोपुर के पुराने शहर में श्याम कृपा परिवार ने फागोत्सव का आयोजन किया। सवाई माधोपुर के पुराने शहर में हरसहायजी के कटले में शनिवार शाम को भजन संध्या का आयोजन किया। जो देर रात एक बजे तक चला। इस दौरान यहां बाबा खाटू श्याम कि झांकी भी सजाई गई। इसी के साथ ही बाबा श्याम की जोत जलाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा श्याम की झाकी आरती की गई। जिसके बाद भजन गायक दीक्षा राठौड ने आयो रे सावरिया सरकारए फाल्गुन आयाए चलो खाटू के दरबार जैसे कई भजन गाये। वहीं नवीन सोनी ने मेरी मूंछे मरोड़ए तेरे रूप हो निरालो मेरा श्यामए हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा जैसे भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान मनमोहक भजनों की प्रस्तुति पर श्याम भक्त झूमते हुए दिखाई दिए। हरसहाय के कटले में दौरान भक्तों ने गुलाल और अबीर लगाकर फोगोत्सव भी मनाया। इस दौरान यहां पूरा पांडाल बाबा श्याम के जयकारों से गूंजमान दिखाई दिया। कार्यक्रम के अंत में यहां भक्तों को प्रसादी वितरण भी किया गया। इस दौरान श्याम कृपा परिवार के अध्यक्ष दिनेश सैनी, अरूण जैन, शोभित साहू मौजूद रहे। गौरतलब है कि होली के त्योहार के अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों, महिला मण्डल आदि की ओर से होली का त्योहार आने से पहले ही फागोत्सव मनाना शुरू कर दिया जाता है। जो कि होली के बाद तक भी जारी रहता है। इस प्रकार के आयोजनों से सामाजिक भाईचारे और सौहाद्र्ध की भावना को बल मिलता है।