सवाईमाधोपुर. जिले भर में मंगलवार को धुलेण्डी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। ऐसे में जिले भर में सुबह से ही रंग गुलाल लगाने का सिलसिला शुरू हो गया। लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर और गले मिलकर रंगों के त्योहार होली की शुभकामनाएं दी। इतना ही नहीं विदेशसी पावणों पर भी होली के रंगों का खुमार नजर आया। रणथम्भौर पार्क भ्रमण पर आए विदेशी पर्यटक भी रणथम्भौर रोड स्थित होटल में अपने परिचितों व होटल के कार्मिकों के साथ रंगों का त्योहार होली खेलते नजर आए। रणथम्भौर रोड स्थित होटलों में सुबह से ही होली खेलने का दौर शुरू हो गया जो रुक रुककर शाम तक जारी रहा।
होटलोंं में किए गए विशेष प्रबंध
होली के अवसर पर रणथम्भौर रोड स्थित होटलों में पर्यटकों के लिए विशेष प्रबंध किए गए। होटल संचालकों ने पर्यटकों के लिए रंग गुलाल के साथ-साथ नाच गाने और मस्ती धमाल की भी व्यवस्था की। इससे रणथम्भौर भ्रमण पर आए पर्यटकों के चहरे खिले हुए नजर आए।
विदेशी पर्यटकों में दिखा विशेष उत्साह
होटलों में ठहरने वाले विदेशी पर्यटकों में होली के त्योहार को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला। विदेशी पर्यटक भी होटलों में एक दूसरे को गुलाल लगाकर और हैप्पी होली कहरकर होली की बघाईयां देते नजर आए। साथ ही रंगों की बहार को देखकर विदेशी पर्यटक भी गदगद हो गए। वहीं विदेशी पर्यटक होटल में डीजे पर फाग गीतों की धून पर थिरकते नजर आए। ऐसे में विदेशी पावणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और विदेशी पर्यटक होटल संचालकों व कार्मिकों को व्यवस्थाओं के लिए धन्यवाद देते नजर आए।