सवाईमाधोपुर.रणथम्भौर पार्क भ्रमण के दौरान अनियमिताओं पर अब वन विभाग ने सख्त रुख अपना लिया है। गत दिनों पार्क भ्रमण के दौरान टाइगर साइटिंग के लिए रणथम्भौर के जोन चार में जिप्सी को निर्धारित ट्यूरिस्ट ट्रैक से नीचे उतारने के मामले में वन विभाग की ओर से संबंधित जिप्सी, चालक व नेचर गाइड पर अग्रिम आदेश तक पार्क में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। रणथम्भौर बाघ परियोजना के उपवन संरक्षक (पर्यटन) ने बताया कि विभाग की ओर से पार्क भ्रमण के दौरान नियमों की अवेहेलना करते पाए जाने पर जिप्सी संख्या आरजे25 टीए 2245 को प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही वाहन चालक देवदास व नेचर गाइड राजकुमार गुर्जर को भी अग्रिम आदेशों तक पार्क में प्रवेश से प्रतिबंधित किया गया है।
जोन पांच के मामले की भी की जा रही जांच
वन अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह की पारी के दौरान जोन पांच में भी निर्धारित ट्रैक से जिप्सी को नीचे उतारने के मामले में भी विभाग की ओर से जांच की जा रही है। विभागकी ओर से सोमवार सुबह को जोन पांच पर कई सभी जिप्सियों के वाहन चालकों व गाइडो से पूछताछ की जा रही है। ऐसे में विभाग की ओर से इस मामले में भी कार्रवाई की जाएगी।
पत्रिका ने उठाया था मुद्दा
रणथम्भौर पार्क भ्रमण केदौरान अनियमिताओं को लेकर राजस्थान पत्रिका ने चार व पांच अप्रेल के अंक में ” रणथम्भौर: पार्क भ्रमण के दौरान फिर अनियमितता , ट्रैक से उतारी जिप्सीÓÓ व ” अब जोन पांच में ट्रैक से उतारी जिप्सीÓÓ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर मामले को उजागर किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आए वन विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच की और जिप्सी, वाहन चालक व गाइड पर प्रतिबंध लगाया है।