सवाईमाधोपुर. राजस्थान पत्रिका के 68 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान पत्रिका और आदर्श विद्या मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर मानटाउन में फागोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत गणेश व सरस्वती वंदना के साथ हुई। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने फाग गीतों, होली गीत व भजनों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। इस दौरान राजस्थान पत्रिका की विकास यात्रा से भी सभी को रू बरू कराया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओंं को होली के अवसर पर केवल फूलों व गुलाल से होली खेलने और रंगों का उपयोग नहीं करने का संकल्प भी दिलाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य गिर्राज शर्मा ने बताया कि इस दौरान पतंजलि योग समिति मोहनलाल कौशिक, विद्यासागर गुप्ता, रमेश जांगिड़, राधेश्याम गुप्ता, लविता जैन, ममता शर्मा, महेश शर्मा, लक्ष्मीकांत शर्मा आदि मौजूद थे।
झांकी रही आंकर्षण का केन्द्र
कार्यक्रम के दौरान भारत माता की सजीव झांकी भी सजाई गई। सजीव झांकियां विद्यार्थियों व अन्य लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने होली के महत्व व प्राचीन परम्पराओं के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी।
गुलाल लगा दी शुभकामाएं
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्राओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर और एक दूसरे से गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान विद्यालय परिसर गुलाल से रंगबिरंगा नजर आया और सभी के चहरे रंगे हुए नजर आए।
बैण्ड वादन से दिया एकता का संदेश
इससे पहले विद्यालय की छात्राओं की ओर से घोष वादन किया गया। छात्राओं ने घोष की धुन पर कदम ताल की। छात्राओं ने घोष की धुन पर कदम से कदम मिलाकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।