28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर

होली पर रणथम्भौर में पर्यटकों का जमावड़ा

नूरी व शक्ति के शावकों की अठखेलियां देख गदगद हुए पर्यटक

Google source verification

सवाईमाधोपुर. इन दिनों फेस्टिवल सीजन के चलते रणथम्भौर में रौनक छाई हुई है। यहां बड़ी संख्या पर्यटक में पहुंच रहे है। जिससे यहां का माहौल खुशनुमा बना हुआ है। यहां चार दिन की छुट्टियों की वजह से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे है। यह पर्यटक यहां टाइगर सफारी का आनन्द भी ले रहे है। इस बार शनिवार रविवार के साथ होली और धूलंडी की छुट्टी है। लगातार चार दिनों की छुट्टी होने के चलते रणथम्भौर में करीब 11 हजार पर्यटक आए हुए है। रणथम्भौर के पर्यटन क्थ्व् संदीप चौधरी ने बताया कि फेस्टिवल सीजन के चलते यहां अच्छी तादात में पर्यटक टाइगर सफारी के लिए पहुंच रहे है। यहां शनिवार से मंगलवार सुबह की पारी तक करीब साढ़े दस हजार पर्यटक टाइगर सफारी पर गए है। इसी तरह मंगलवार शाम की पारी में भी करीब 1500 पर्यटकों के टाइगर सफारी करी। ऐसे में इन चार दिनों में रणथम्भौर में करीब सवा ग्यारह हजार पर्यटक टाइगर सफारी का लुफ्त लेंगे। पर्यटकों इस खुशी को यहां हो रही अच्छी टाइगर साइटिंग दुगना कर रही है।
मंगलवार को सुबह की पारी में पार्क भ्रमण पर गए पर्यटकों को जोन दो पर बाघिन टी-105 यानि नूरी के शावकों व जोन चार पर बाघिन टी-111 यानि शक्ति के शावकों के दीदार हुए। शावकों की अठखेलियां देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे। गौरतलब है कि अब मार्च के बाद रणथम्भौर पर्यटन सीजन उतार पर होगा। रणथम्भौर पर्यटन सीजन अक्टूबर से मार्च तक पीक पर होता है। इन दिनों फेस्टिवल सीजन के चलते रणथम्भौर में रौनक छाई हुई है। जिससे यहां का माहौल खुशनुमा बना हुआ है। यहां चार दिन की छुट्टियों की वजह से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे है। यह पर्यटक यहां टाइगर सफारी का आनन्द भी ले रहे है। इस बार शनिवार रविवार के साथ होली और धूलंडी की छुट्टी है। लगातार चार दिनों की छुट्टी होने के चलते इन चार दिनों में रणथम्भौर में करीब सवा बारह हजार पर्यटक टाइगर सफारी का लुफ्त लेंगे। यहां प्रति पारी में करीब 1500 पर्यटक टाइगर सफारी का आनन्द ले रहे है। पर्यटकों इस खुशी को यहां हो रही अच्छी टाइगर साइटिंग दुगना कर रही है।

बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़