सिवनी. नगझर से सीलादेही तक सडक़ चौड़ीकरण में बांधा बन रहे अतिक्रमण पर कार्रवाई को लेकर राजस्व एवं नगर पालिका अमले शनिवार सुबह सडक़ पर उतरा। उनके साथ काफी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा। अमले ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया। हालांकि इस दौरान टीम को विरोध का भी सामना करना पड़ा। लोगों का कहना था कि अतिक्रमण न होने के बावजूद कार्रवाई की गई है। वहीं कुछ लोगों ने और समय मांगा, जिसे टीम ने मना कर दिया। हालांकि कुछ जगहों पर अतिक्रमण होने के बावजूद भी कार्रवाई न करने का भी लोगों ने आरोप लगाया। उल्लेखनीय है कि नगझर से सीलादेही तक फोरलेन सडक़ व रेल ओवरब्रिज के किनारे शहरी हिस्से में 271 जगह पर अतिक्रमण चिन्हित किए गए थे। नगर पालिका ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर एक हफ्ते का समय भी दिया था। समय सीमा खत्म होने के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।