सिवनी. कार्यालय सहायक कृषि अभियांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री पीके पराशर की जगह शुक्रवार को बालाघाट से आए सहायक यंत्री केसी बरकड़े ने पदभार ग्रहण कर लिया है। बरकड़े निदेशक राजीव चौधरी के निर्देश के बाद सिवनी का चार्ज ग्रहण किए है। इसके पूर्व सिवनी में तैनात सहायक यंत्री पराशर को लोकायुक्त की टीम ने १० हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। लोकायुक्त की कार्रवाई की जानकारी के बाद निदेशक ने पराशर को कार्यालय से हटाकर उनकी जगह बरकड़े को अतिरिक्त चार्ज दिया है।
सहायक यंत्री बरकड़े ने चार्ज ग्रहण करने के बाद पत्रिका को बताया कि वे लंबित प्रकरणों की जांच कर उसका निपटारा कराएंगे। बताए कि शासन की योजनाओं को निर्धारित समय में क्रियान्वयन करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। कार्यालय खाली होने के संबंध में उनके पास मौजूद कर्मचारी ने बताया कि कुल ११ कर्मचारी तैनात है, लेकिन सभी अलग-अलग कार्यों से बाहर गए हैं। खास है कि बुधवार की शाम को लोकायुक्त की टै्रपिंग की कार्रवाई के बाद से कार्यालय खाली नजर आ रहा है।