सिवनी. भंडारकुंड से भीमालगोंदी के बीच नवनिर्मित ब्रिज नंबर-94 पर शुक्रवार दोपहर दो बजे इंजन से सफल स्पीड ट्रायल किया गया। इस ब्रिज से अधिकतम 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से इंजन को दौड़ाया गया। शनिवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के डीआरएम दीपक गुप्ता ब्रिज का निरीक्षण करने आएंगे। उनके आगमन को लेकर मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय हो गया है। वे इतवारी से डीजल स्पाइस(एक बोगी की स्पेशल ट्रेन) से रेलमार्ग के जरिए ही ब्रिज नंबर-94 तक पहुंचेंगे। उनके साथ बिलासपुर जोन मुख्यालय से भी टीम आएगी। लगभग दो घंटे रहने के बाद टीम वापस रवाना हो जाएगी।