सिवनी. रक्षाबंधन पर्व के दिन शनिवार को मानवता को शर्मसार करने वाली घटना नागपुर में उजागर हुई है। बाइक से नेशनल हाईवे – 44 पर पति के साथ नागपुर से सिवनी आ रही पत्नी की सड़क हादसे में मौत हो गई। पति ने लोगो से मदद मांगी, लेकिन किसी ने सुनी नहीं। मजबूरी में पति ने पत्नी के शव को बाइक पर बांधा और वापस घर निकल पड़ा। रास्ते में किसी ने घटना की वीडियो बना ली। मानवता को शर्मसार करने वाला यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।