3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिवनी

देखिए वीडियो सिवनी के समृद्ध और गौरवशाली इतिहास की गवाह हैं ये स्मृतियां

पत्रिका की पहल पर पुरातत्व संग्रहालय पहुंचे विद्यार्थी, नागरिकों ने किया भ्रमण

Google source verification

सिवनी. अंतरराष्ट्रीय पुरातत्व संग्रहालय दिवस पर ‘पत्रिका‘ की पहल पर विद्यालय-महाविद्यालय के विद्यार्थी, नागरिक गुरूवार को जिला पुरातत्व संग्रहालय पहुंचे। जिन्हें इतिहास के जानकारों ने जिले के विभिन्न क्षेत्र की संपन्न कला व सांस्कृतिक विरासत को बयान करती कलाकृतियों, प्रतिमाओं से जुड़ी रोचक जानकारी दी। यहां पहुंचकर विद्यार्थियों ने एक-एक प्रतिमा, कलाकृति को बहुत उत्सुकता से निहारा और उनके विषय में जिज्ञासा से कई सवाल पूछे, जिन पर संग्रहालय में बतौर मार्गदर्शक पदस्थ आरके सोनी, लिपिक श्यामसिंह पगारे ने उन्हें 9वीं-10वीं शताब्दी तक की कलाकृति, प्रतिमा की विस्तार से जानकारी दी।
विजिटर डायरी में लिखा
पुरातत्व संग्रहालय की कलाकृति, प्रतिमाओं के विषय में जानकारी पाने के बाद विद्यार्थियों, नागरिकों ने विजिटर डायरी में इस भ्रमण के अनुभव को लिखा। कहा कि सिवनी के गौरवशाली इतिहास और समृद्ध कला की गवाह ये स्मृतियां है। यहां आकर उन्होंने जाना कि हमारे पूर्वक कितने कला संपन्न थे, जो सैकड़ों साल पहले भी इतनी सुंदर-सुंदर कलाकारी पत्थरों में कर सकते थे। यह हमारे लिए धरोहर है, जिससे आने वाली पीढिय़ां भी गौरवांवित होंगी। पत्रिका का जिक्र करते कहा कि यदि यह सार्थक माध्यम नहीं मिलता तो हम ऐसी जानकारी से अनजान ही बने रहते। इसे रोचक, ज्ञानवर्धक यात्रा बताते हुए अन्य विद्यार्थियों, नागरिकों को भी यहां संरक्षित कृतियों के विषय में बताने का उत्साह व्यक्त किया, ताकि वे भी इससे वाकिफ हो सकें।
प्रशासन जिले के विद्यार्थियों, नागरिकों को करे प्रेरित
संग्रहालय पहुंचे विद्यार्थियों व नागरिकों में अधिकांश ऐसे थे जिन्होंने पहली बार यहां आकर जिले की प्राचीन विरासत के विषय में जाना। उनके मन में यह सवाल भी आया कि अब तक क्यों नहीं शासन-प्रशासन ने कभी स्कूल या कॉलेज से उनको जिले के संग्रहालय के भ्रमण कराने की योजना बनाई। उनको वर्षों तक जिले की संपन्न कला को जानने, समझने से वंचित रहना पड़ा। अब उम्मीद जताई है कि प्रशासन सभी विद्यालय-महाविद्यालय में आदेश प्रसारित करे कि विद्यार्थियों को यहां का शैक्षणिक भ्रमण कराया जाए।
इनकी रही उपस्थिति
पत्रिका की पहल पर पुरातत्व संग्रहालय पहुंचे विद्यार्थी व नागरिकों में डीपी चतुर्वेदी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित डायरेक्टर केके चतुर्वेदी, नेताजी सुभाषचंद्र बोस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के स्काउट प्रभारी शिक्षक विजय शुक्ला एवं छात्र, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी के खेल शिक्षक देवेन्द्र सिंह ठाकुर, एनसीसी प्रभारी अनिल सिंह राजपूत व छात्र, पीजी कॉलेज के प्रो. सतेन्द्र सिंह शेण्डे व छात्र, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से एपीसी विपनेश जैन, सिवनी बीआरसीसी सुनील राय, बीएसी गजेन्द्र बघेल, श्रवण साहू सहित कई अन्य विद्यालय व महाविद्यालय के विद्यार्थी व नागरिकों ने पहुुंचकर प्राचीन शिलाखण्डों में सैकड़ों वर्ष पहले उकेरी गई प्रतिमा, कलाकृति के विषय में जानकारी प्राप्त किया। कहा कि ‘पत्रिका‘ ने सामाजिक सरोकार के लिए सदा कार्य किया है। पुरातत्व संग्रहालय की यह यात्रा ज्ञानवर्धक और यादगार रही।