सिवनी. लोक अदालत में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अन्य खण्डपीठ पर न्यायाधीश द्वारा प्रकरणों पर सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों की आपसी सहमति उपरांत प्रकरण को समाप्त किया गया। इस दौरान चैक बाउन्स, सड़क दुर्घटना, पारिवारिक विवाद सहित अन्य मामलों पर सुनवाई की गई।
आपसी सहमति से राजीनामा
जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. एसके मिश्रा द्वारा करीब १० वर्ष पुराने एक सड़क दुर्घना के प्रकरण पर दोनों पक्षों की सहमति से प्रकरण समाप्त किया गया। दोनों पक्ष के मौजूद लोगों ने न्यायाधीश के पूछने पर मुस्कुराकर कहा कि साहब हम न्यायालय में चल रहे प्रकरण पर आपसी सहमति से राजीनामा करना चाहते हैं।
चैक बाउन्स, परिवारिक विवाद के मामलों का हुआ खात्मा
अधिवक्ता विनोद सोनी ने बताया कि चंपाबाई व गणेश के बीच करीब १० वर्ष से सड़क दुर्घटना का प्रकरण न्यायालय में चल रहा था। दोनों पक्षों को समझाइस दी गई तब उन्होंने राजीनामा के लिए सहमति दी। दूसरे पक्ष द्वारा चंपा बाई को उपयुक्त राशि प्रदान की गई। इस प्रकार प्रकरण समाप्त हुआ।
एक अन्य प्रकरण चैक बाउन्स का प्रस्तुत हुआ। जिसमें संतोष व शीतलप्रसाद के बीच ४० हजार रुपए के चैक बाउन्स का प्रकरण लम्बित था। दोनों पक्षों ने सहमति व्यक्त करते हुए लोक अदालत में राजीनामा किया। दोनों ने न्यायाधीश के समक्ष सहमति देते हुए हाथ मिलाकर हर्ष व्यक्त किया।