शहडोल. चैत्र नवरात्र के पहले दिन मंदिरो में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने विधि विधान से माता रानी की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर नगर के दुर्गा मंदिर, खेर माई माता मंदिर, बूढ़ी माता मंदिर, शारदा माता मंदिर के साथ ही सिंहपुर, अंतरा, भठिया सहित अन्य देवी मंदिरो में सुबह से ही जल चढ़ाने भक्तों की कतार लगा रही है। नवरात्र के पहले दिन मंदिरो में उमड़ी भीड़, दर्शन कर श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना की। इस दौरान आदि शक्ति जगदम्बे का जयघोष गूंजता रहा। चैत्र नवरात्र के नौ दिन माता रानी की विशेष पूजा अर्चना होगी। इसे लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने मिल रही है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंचकर हाजिरी लगा रहे हैं। व्रत रखकर माता रानी की पूजा अर्चना में लीन है। मंदिरो को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा गया है। मंदिरो में जवारा व कलश स्थापित किए जा रहे हैं।