शाहजहांपुर। आसाराम मामले में प्रमुख गवाह कृपाल की हत्या करने वाला शार्प शूटर कार्तिक हलधर कड़ी सुरक्षा के बीच हरियाणा के सोनीपत सेंट्रल जेल से शाहजहांपुर पेशी पर लाया गया। इस दौरान कार्तिक की सुरक्षा में बड़ी तादात में हरियाणा पुलिस, यूपी पुलिस और पीएसी के जवान लगाए गए। पेशी के दौरान कचहरी को छावनी में तब्दील कर दिया गया।
आसाराम केस के मुख्य गवाह की हत्या का आरोप
घटना 10 जुलाई को थाना सदर बाजार क्षेत्र के ग्वाल टोला इलाके की है, जहां आसाराम केस में प्रमुख गवाह कृपाल सिंह अपने काम से घर लौट रहा था इसी बीच बाइक सवार तीन लोगों ने उसे पीछे से गोली मार दी और फरार हो गये। आनन फानन में घायल कृपाल को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बरेली रेफर कर दिया गया। जिसमें इलाज के दौरान कृपाल की मौत हो गयी। आपको बता दें कि कृपाल सिंह यौन उत्पीड़न पीड़िता के पिता के ट्रान्सपोर्ट पर काम करता है। घटना से लगभग चार महीने पहले कृपाल ने एक ऑडियो मीडिया को सौंपा था, जिसमें आशाराम जेल में बैठ कर अपने गुर्गों से बात कर रहा था। हांलाकि इसके बाद कृपाल सिंह ने अपनी जान का खतरा भी जताया था।
अदलात ने जताई नाराजगी
कृपाल की हत्या का आरोप कार्तिक हलधर पर है। हलधर आसाराम का शार्प शूटर बताया जाता है। आपको बता दें कि कार्तिक हलधर दूसरे प्रदेशों में भी आसाराम केस से जुड़े गवाहों की हत्या का आरोपी है। शाहजहांपुर में प्रमुख गवाह कृपाल की हत्या के आरोप में कार्तिक हलधर को अदालत में पेश होने का कई आदेश हुए लेकन वह नहीं। इस पर अदालत द्वारा सोनीपत सेंट्रल जेल के अधीक्षक को कड़ी चेतावनी दी गई और फटकार लगाई गई। अदालत की फटकार के बाद कार्तिक हलधर को शाहजहांपुर पेशी पर लाया गया।