शाजापुर. जिले में उत्साह एवं उमंग के साथ मध्यप्रदेश स्थापना दिवस गुरुवार को मनाया गया। जिला मुख्यालय पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में आयोजित मध्यप्रदेश दिवस समारोह में कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर एसपी शैलेंद्रसिंह चौहान, अपर कलेक्टर नवीत धुर्वे, सीइओ जिला पंचायत वंदना शर्मा सहित विभिन्न विभागों के शासकीय सेवक व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह में कलेक्टर बनोठ ने सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया। इस मौके पर एसपी चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सर्व संपदा से भरपूर है। हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम प्रदेश का नाम रोशन करें और प्रदेश को सर्वोच्च शिखर पर ले जाएं। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने पुलिस प्रशासन की ओर से सभी को बधाई दी। उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर की छात्राओं ने ‘प्यारी है जमीन’ गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। साथ ही छात्राओं ने मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी लोगों से मतदान करने के लिए जागरूक करने के लिए स्लोग्न लिखी पट्टी भी नृत्य में शामिल की। भवन इंटर नेशनल विद्यालय की छात्राओं ने ‘जागी-जागी धरती सारी’ गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। इटर्नल स्कूल के विद्यार्थियों ने मध्यप्रदेश गान पर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन हेमंत दुबे ने किया।