शाजापुर. शुक्रवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के द्वारा बीते दिनों टोल टेक्स पर हुए विवाद को लेकर करणी सेना के द्वारा आगामी 12 तारीख को टोल पर महा आंदोलन का आव्हान किया गया था उसी को लेकर आज जिला प्रशासन के द्वारा आज करणीय सेना के सदस्यों की बैठक आयोजित की जिसमे टोल प्रबंधक, कलेक्टर व एसपी महोदय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
यह है पूरा मामला
एबी रोड पर स्थित रोजवास टोल नाके पर बीती रात हुए विवाद के बाद अगले दिन सोमवार को टोल प्लाजा कर्मचारियों ने भी करणी सेना के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया। इसके बाद करणी सेना के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय पहुंचकर आवेदन देकर प्रकरण वापस लेने की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया कि हम लोगों के खिलाफ झूठा प्रकरण दर्ज किया गया है। जबकि इन लोगों ने हमारे व्यक्ति का अपहरण कर लिया था और उसके साथ मारपीट की थी। करणी सेना ने चेतावनी दी है कि यदि हमारी मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी। करणी सेना के पदाधिकारियों ने बताया कि टोल प्लाजा पर कार्यरत कई कर्मचारी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। जो ट्रक कटिंग की वारदातों में लिप्त हैं और यहां से गुजरने वाले ट्रकों की जानकारी यहां से दी जाती है। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि जिन वाहनों में महिलाएं बैठी रहती हैं, उन वाहनों को ये लोग काफी देर तक रोके रखते हैं। जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाना चाहिए। इस मामले मक्सी पुलिस ने करणी सेना के पदाधिकारी सोनू उर्फ राजेंद्र सोनगरा की शिकायत पर टोल कर्मचारी ब्रजेंद्रसिंह चौहान, एसके सिंह, सुधांशु गौड़, सुधांशु तिवारी, प्रशांत शर्मा सहित अन्य साथियों के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज का मामला दर्ज किया है। तब जाकर यातायात चालू हो सका था।