शाजापुर. बस स्टैंड पर सवारी बैठाने, बस आगे-पीछे करने, समय पर निकालने सहित अन्य कारणों से आए दिन ऑपरेटरों में विवाद होता है। मंगलवार के भी बस ऑपरेटरों में विवाद हो गया। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले। इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। विवाद के दौरान पुलिस पहुंची लेकिन उसकी मौजूदगी में भी ऑपरेटरों के बीच लाठी-डंडे चलते रहे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मारपीट में दोनों पक्षों के लोगों को चोट आई हैं। एक व्यक्ति को सिर में गंभीर चोट आई। कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार एक पक्ष के फरियादी कमल (42) पिता उमरावसिंह गुर्जर निवासी ज्योतिनगर शाजापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वो 15 वर्ष से मां राजराजेश्वरी बस और महाकाल बस पर मैनेजर का कार्य करता है। मंगलवार सुबह 11.45 बजे वो और साथी मैनेजर कमल पिता (40) पिता कालूसिंह निवासी काशीनगर शाजापुर स्टैंड पर खड़े थे। तभी सुरेंद्र उर्फ कांतु और अनिल उर्फ अंटू आकर बोले आज देखता हूं मेरी बस को कौन आगे बढ़वाता है। फरियादी ने बताया उसने कहा कि बस निकालने का समय हो गया बस आगे बढ़ाओ। इस बात को लेकर सुरेंद्र व अनिल ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब गाली देने से रोका तो अनिल लोहे की रॉड लेकर आया और सिर में मारा। इसी दौरान हर्ष सर्राफ, राजू सर्राफ ने ल_ से मारपीट शुरू कर दी। कमल पिता कालूसिंह ने फरियादी को बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी ल_ से मारपीट की। फरियादी ने बताया इसी दौरान मोनू सर्राफ आया और गुप्ती लाया और जान से मारने की नीयत से सिर में दे मारी। स्टैंड पर उपस्थित भगवानसिंह, देवकरण, जगदीश जाट चिल्लाने की आवाज सुनकर आए और बीच-बचाव किया। इसके बाद दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां दोनों का उपचार जारी है। पुलिस ने फरियादी कमल पिता उमरावसिंह की शिकायत पर आरोपी सुरेंद्र उर्फ कांतू पिता चतुर्भुज सर्राफ, अनिल उर्फ अंटू पिता विजय सर्राफ, हर्ष पिता सुरेंद्र सर्राफ, मोनू पिता विजय सर्राफ, राजू पिता चतुर्भुज सर्राफ और उदय पिता राजू सर्राफ सभी निवासी भंसाली मोहल्ला शाजापुर के खिलाफ धारा 323, 294, 506, 307, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराई रिपोर्ट मामले में
दूसरे पक्ष के हर्ष पिता सुरेंद्र सर्राफ ने कोतवाली पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया मंगलवार को वो स्टैंड स्थित बुकिंग ऑफिस में बैठा था। कमल पिता उमरावसिंह गुर्जर, कमल पिता कालूसिंह, भगवान सिंह, देवकरण और अन्य आए व लाठी-डंडे से मारपीट करने लगे। आवाज सुनकर हर्ष के परिजन पहुंचे और बीच-बचाव करके मारपीट करने वालों भगाया। इस मारपीट से उसे और परिजनों को चोट आई। मामले में कोतवाली पुलिस ने हर्ष की शिकायत पर कमल पिता उमरावसिंह गुर्जर, कमल पिता कालूसिंह, भगवानसिंह, देवकरण आदि कुल 6-7 लोगों के खिलाफ धारा 323, 324, 294, 506 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो
जिस समय यह विवाद हुआ तब बसों का आना-जाना लगा था। इसके चलते बड़ी संख्या में यात्री भी उपस्थित थे। यात्रियों के बीच से ही किसी ने उक्त विवाद का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसमें स्पष्ट रूप से दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलते दिखाई दे रहे हैं। बीच बचाव कर रही पुलिस के सामने भी विवाद जारी रहा।