13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाजापुर

video : नवदंपती को दिलाई मतदान की शपथ, चलाया जागरुकता अभियान

कॉलेज में नवयुवक मतदाता को जागरुक करने के लिए जागरूकता शपथ दिलवाई गई।

Google source verification

शाजापुर. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदाताओं में मतदान के प्रति जाग्रति लाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीकांत बनोठ एवं जिला पंचायत सीईओ क्षितिज सिंघल के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां की जा रही हैं। इसके अंतर्गत ग्राम रानी बड़ौद में महिला मंच का आयोजन किया गया। आयोजन में नवदंपती को मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। इसी तरह पोलायकलां में कलशयात्रा निकाल कर ग्रामीणों को मतदान के प्रति जाग्रत किया गया। यात्रा में महिलाओं ने सिर पर कलश धारण किया एवं पुरुष मतदाताओं ने मतदान के समर्थन में स्लोगन लिखी तख्तियां हाथ में ली। ग्राम कोलवा में मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सुभाष जैन ने बताया विभाग ने मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों द्वारा सुनियोजित ढंग से कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। आईटीआई कॉलेज में नवयुवक मतदाता को जागरुक करने के लिए जागरूकता शपथ दिलवाई गई। वही नगर पालिका में रंगोली बनाकर मतदान के लिए जागरूक किया गया।