कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने महंत यति नरसिंहानंद के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने नरसिंहानंद को पाखंडी बताते हुए कहा कि उसने नफरत का जहर उगला है। सपा सांसद इकरा हसन ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो जारी करते हुए कहा कि नरसिंहानंद ने हमारे प्यारे नबी की शान में गुस्ताखी की है, जो हम सभी के लिए बर्दाश्त के काबिल नहीं है। गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद पर NSA की कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए कैराना सांसद ने संसद में आवाज उठाने से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जाने की बात कही है।