Taslima Nasreen:- विवादास्पद लेखिका तसलीमा नसरीन (Taslima Nasreen ) के भारत में रहने के लिए परमिट की अवधि एक साल बढ़ा दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह फैसला लिया है। स्वीडन (swiden )की नागरिक तसलीमा नसरीन (Taslima Nasreen ) को साल 2004 से लगातार निवास परमिट मिल रहा है। गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि तसलीमा नसरीन (Taslima Nasreen ) के निवास परमिट (Permit)की अवधि एक साल (one year )बढ़ाते हुए जुलाई 2020 कर दी गई है। तस्लीमा ने 17 जुलाई को ट्वीट किया कि माननीय अमित शाह जी,(Amit shah) मेरा रेजीडेंस परमिट(Permit) बढ़ाने के लिए मैं दिल से आपको शुक्रिया कहना चाहती हूं लेकिन मैं हैरान हूं कि यह केवल तीन महीने के लिए ही बढ़ाया गया। मैंने पांच साल के लिए आवेदन किया था लेकिन मुझे एक साल का विस्तार मिलता रहा है। माननीय राजनाथ जी ने मुझे आश्वस्त किया था कि मुझे 50 साल का विस्तार मिलेगा। भारत मेरा एकमात्र घर है। मुझे उम्मीद है कि आप मेरी मदद करेंगे।