7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीधी

चलते डीजल टैंकर में अचानक भडक़ी आग, टला बड़ा हादसा

जबलपुर से डीजल-पेट्रोल लेकर सिंगरौली जा रहा था टैंकर, एनएच-39 में बहरी थाना क्षेत्र के चंदवाही में हुई घटना

Google source verification

सीधी। राष्ट्रीय राजमार्ग-39 में बहरी थाना क्षेत्र के चंदवाही गांव में उस समय अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब डीजल-पेट्रोल से लोड टैंकर क्रमांक एमपी 53 एचए 2213 में अचानक आग लग गई। टैंकर जबलपुर से डीजल और पेट्रोल लेकर सिंगरौली जा रहा था। घटना शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड मंगाया, करीब आधे घंटे मेें फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचा और भडक़ी आग पर काबू पाया, तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली, और बड़ा हादसा टल गया।

टायर से भडक़ी आग-
बताया गया कि चलते टैंकर में पीछे के टायर से अचानक आग भडक़ना शुरू हुई। चालक को इसका एहसास हुआ तो उसने वाहन को सडक़ किनारे लगाकर रोक दिया और वाहन से दूर जाकर डायल 100 को सूचना दी। सूचना मिलते ही बहरी थाना प्रभारी राकेश वैश्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और फायर ब्रिगेड वाहन मंगवाया।

ब्लास्ट होने की आशंका से दहशत में रहे लोग-
डीजल-पेट्रोल से लोड टैंकर में आग भडक़ने से स्थानीय लोग दहशत में थे। उन्हें डर सता रहा था कि यदि आग डीजल-पेट्रोल तक पहुंची तो भीषण ब्लास्ट होगा। इसलिए कोई वाहन के पास नहीं जा रहा था। पुलिस भी फायर ब्रिगेड का इंतजार कर रही थी। करीब आधे घंटे के अंतराल में ही जिला मुख्यालय सीधी से फायर ब्रिगेड वाहन पहुंच गया, और टैंकर के काफी दूर से आग बुझाना शुरू किया गया, कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया।

वर्जन-
टैंकर में डीजल और पेट्रोल दोनो लोड था। समय पर फायर ब्रिगेड वाहन आने से आग पर काबू पा लिया गया। यदि देरी होती तो ब्लास्टिंग की आशंका थी।
राकेश वैश्य, थाना प्रभारी बहरी