3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीधी

मासूम बच्ची की चाकू मारकर हत्या के बाद मां ने स्वयं का गला रेता, गंभीर हालत में रीवा रेफर

सास, ससुर, ननद व पति पर प्रताडऩा का आरोप, सिटी कोतवाली अंतर्गत पड़ैनिया गांव की घटना, पुलिस जांच में जुटी

Google source verification

सीधी। दो वर्षीया मासूम बच्ची की चाकू से हत्या कर मां ने स्वयं का गला रेत लिया। गंभीर हालत में मां को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रीवा के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना शहर के पड़ैनिया की है।

बताया गया कि सिटी कोतवाली अंतर्गत झिंगाझर निवासी सूरज ङ्क्षसह का विवाह करीब तीन साल पहले सिंगरौली जिले मे हुआ था। उसकी दो साल की बेटी नित्या थी। पारिवारिक कलह के चलते सूरज अपनी पत्नी अंकिता (25) व बेटी को लेकर बीते फरवरी माह से शहर से लगे पड़ैनिया में किराये का मकान लेकर रह रहा था। काम के चक्कर में अक्सर उसका जिले से बाहर आना जाना रहता था। शुक्रवार को वह अपने गांव झिंगाझर चला गया था, पड़ैनिया में उसकी पत्नी व बेटी थी। शनिवार की सुबह करीब 8 बजे डायल 100 के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली की। सूरज की पत्नी व बेटी पर चाकू से हमला हुआ है, दोनो लहूलुहान बिस्तर में पड़ी हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने बेटी को मृत अवस्था में पाया, गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा अंकिता की हालत नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार के बाद रीवा रेफर कर दिया।

कमरे के दीवार पर लिखा मिला सूसाइड नोट-
किराये के जिस मकान में सूरज की पत्नी व बेटी लहूलुहान मिले थे, उसी की दीवार पर सूसाइड नोट भी लिखा मिला है। दीवार पर लिखा है, मेरी मौत के जिम्मेदार मेरे सास, ससुर, बड़ी ननद और मेरे पति सब हैं। सूरज आपका हर रोज सताना असहनीय पीड़ा देता है, आज पूरा परिवार मिल के मार रहे हो मुझे। इस सूसाइड नोट से प्रथम दृष्ट्या पुलिस को प्रताडऩा से तंग आकर आत्महत्या करने का प्रतीत तो हो रहा है, लेकिन पुलिस दूसरे एंगल से भी मामले की जांच में जुटी है। सूसाइड नोट को लेकर पुलिस महिला के हैंडराइट की पहचान कर रही है।

रीवा से बुलाई गई डॉग स्क्वायड व एफएसएल की टीम-
मामले को पुलिस गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी है। घटना स्थल की बारीकी से जांच के लिए रीवा से डॉग स्क्वायड व एफएसएल की टीम बुलाई गई थी। दोनो ही टीमों द्वारा घटना स्थल का बारीकी से परीक्षण किया गया है। लेकिन फिलहाल कोई मजबूत साक्ष्य नहीं मिल पाए हैं।

महिला की ससुराल पक्ष से थी अनबन-
प्राथमिक जांच मेंं पुलिस को पता चला है कि सूरज की पत्नी अंकिता का सास, ससुर व पति व ननद से अनबन रहती थी। इसी के चलते सूरज अपनी पत्नी अंकिता व बेटी को लेकर शहर चला आया था, जहां पड़ैनिया में किराये का मकान लेकर रह रहा था।

महिला के होश में आने पर होगा खुलाशा-
पुलिस फिलहाल सभी एंगल से घटना की जांच कर रही है। महिला को बेहोशी हालत में ही रीवा के लिए रेफर किया गया है, गले में धारदार चाकू से वार के कारण काफी खून भी बह गया है, जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस का मानना है कि महिला के स्वास्थ में सुधार के बाद उसके बयान से घटना की सच्चाई सामने आ जाएगी।

दोनो एंगल से की जा रही जांच-
फिलहाल मर्ग कायम कर किया गया है, और जांच शुरू कर दी गई है। हत्या व आत्महत्या दोनो एंगल से प्रकरण की जांच की जा रही है। दीवार में लिखा जो सूसाइड नोट मिला है, उसके हैंडराइटिंग की भी पहचान की जा रही है। शीघ्र ही मामले का खुलाशा कर लिया जाएगा।
अभिषेक उपाध्याय, टीआई सिटी कोतवाली सीधी