सीधी।जमोड़ी थानांतर्गत भेलकी कला गांव में प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति को लाठी डंडे से मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया। घटना बुधवार रात करीब 7-8 बजे की बताई गई है। घटना के बाद हत्यारे प्रेमी-प्रेमिका फरार हैं, जिनकी तलास में पुलिस टीम जुटी हुई है।
बताया गया कि भितरी कला निवासी दिलीप कोल (30) की पत्नी नीतू का परिवार के चचेरे देवर राजेश कोल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। पति दिलीप कोल को इस बात की जानकारी थी, वह पत्नी नीतू को कई बार समझा चुका था। बुधवार की रात दिलीप कोल जब मजदूरी करके शाम करीब 7 बजे घर पहुंचा तो पत्नी नीतू घर पर नहीं थी, बच्चों से पूछा तो बताया बस्ती में कहीं गई है। नीतू को ढूंढते हुए दिलीप, चचेरे भाई राजेश कोल के घर पहुंच गया, जहां उसकी पत्नी नीतू मौजूद थी। गुस्से में आकर दिलीप नीतू व चचेरे भाई राजेश को डांटने फटकारने लगा, इस पर नीतू और उसके प्रेमी चचेरे देवर राजेश ने गाली गलौंज करते हुए लाठी-डंडे से दिलीप पर हमला कर दिया। लगातार मारपीट से उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोंटे आई, जिससे घटना स्थल पर ही दिलीप कोल की मौत हो गई। इसके बाद दोनो प्रेमी-प्रेमिका मौके से फरार हो गए। घटना की शिकायत पर जमोड़ी पुलिस आरोपियों के विरूद्ध हत्या का अपराध दर्ज कर उनकी तलास में जुटी हुई है।
दो बच्चों की मां है प्रेमिका-
प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारने वाली नीतू कोल दो बच्चों की मां है। उसकी दो बेटियां है, बड़ी बेटी 10 वर्ष व छोटी बेटी करीब 6 वर्ष की है।
वर्जन-
मामले में मृतक की पत्नी व चचेरे भाई पर हत्या का अपराध दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद से दोनो फरार हैं। उनकी तलास की जा रही है।
दिव्य प्रकाश त्रिपाठी, थाना प्रभारी जमोड़ी