7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीधी

विश्व कैंसर दिवस: शहर में मैराथन का हुआ आयोजन, कंैसर से बचाव के लिए किया जागरूक

लिनेस क्लब कामाख्या द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित हुए विविध जागरूकता कार्यक्रम

Google source verification

सीधी। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर मंगलवार को लिनेस क्लब कामाख्या सीधी द्वारा स्वास्थ विभाग के साथ मिलकर विशाल जागरूकता मैराथन का आयोजन किया गया। समाज में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने और स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित इस मैराथन में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

मैराथन की शुरूआत सुबह 9 बजे शहर के अस्पताल तिराहा से की गई। मैराथन में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों, स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों, लिनेस क्लब कामाख्या की पदाधिकारी व कार्यकर्ता, पैरामेडिकल कॉलेज की छात्राएं, स्टाफ नर्स के साथ ही शहर के गणमान्य नागरिक सहित आमजन शामिल रहे। मैराथन शहर के कलेक्ट्रेट तिराहा, जीडीसी कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय से कॉलेज स्टेडियम होते हुए गांधी चौक स्थित पार्किंग स्थल में आकर समाप्त हुई।

गांधी चौक पार्किंग स्थल में हुआ जागरूकता कार्यक्रम-
लिनेस क्लब कामाख्या सीधी द्वारा मैराथन के समापन उपरांत गांधी चौक पार्किंग स्थल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां लिनेस क्लब कामाख्या सीधी की जिलाध्यक्ष डॉ.बीना मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ.बबिता खरे, डॉ.सुनीता तिवारी, डॉ.मंजू सिंह, डॉ.रंजना मिश्रा, रचना राजे सिंह, स्वास्थ कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष डॉ.गंगा ङ्क्षसह, इंजी.आरबी सिंह सहित अन्य के द्वारा कैंसर रोग के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए उसके प्रारंभिक लक्षणों व चिकित्सकीय सलाह के साथ ही अन्य आवश्यक जानकारी दी गई।

जगह-जगह लगाए गए थे स्टाल-
मैराथन दौड़ के दौरान मार्ग में जगह-जगह चाय, बिस्किट, पानी सहित उपचार संबंधी स्टाल लगाए गए थे, ताकि मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके साथ ही लिनेस क्लब कामाख्या की एक विशेष टीम इस पर निगरानी रखे हुए थी।

प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत-
मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में विभिन्न वर्ग से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित करने वाले प्रतिभागियों को लिनेस क्लब कामाख्या द्वारा प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।