सीकर. ब्राह्मण समाज आक्रोश महापंचायत के जरिए ब्राह्मण समाज रविवार को सीकर के रामलीला मैदान से सर्वण आरक्षण की मांग बुलंद करेगा। सभा सुबह 11.15 बजे शुरू होगी। जिसमें प्रदेशभर के ब्राह्मण समाज के लोग रामलीला मैदान में हुंकार भरने पहुंचेंगे। सभा से पहले शनिवार को रामलीला मैदान में महापंचायत की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ललित मिश्रा और जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम पांडे ने पांच सुत्रीय मांग दोहराई।
बताया कि महापंचायत का उद्देश्य एससीएसटी एक्ट में संशोधन वापस लेने, सामान्य वर्ग को आर्थिक आधार पर 14 फीसदी आरक्षण देने, ब्राह्मण आयोग का गठन करने, लोकसभा और विधानसभा में ब्राह्मणों को जनसंख्या के आधार पर प्रतिनिधित्व देने और एससीएसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट का फैसला लागूू करने की मांग बुलंद करना है।
उन्होंने मांगों को समर्थन देने वाले राजनीतिक दल को ही आगामी चुनावों में समर्थन देने की बात भी कही। उन्होंने बताया कि महापंचायत के लिए प्रदेशभर में सवा लाख लोगों को आमंत्रित किया है। जिसमें आगामी चुनावों के मद्देनजर किसी पार्टी के पक्ष या विपक्ष में जाने के साथ मतदान का बहिष्कार करने सरीखे मसले पर भी चर्चा की जाएगी। वक्ताओं ने बताया कि यदि कांग्रेस और भाजपा दोनों बड़े दल उनकी मांगों का समर्थन नहीं करते हैं, तो दोनों दलों का बहिष्कार का फैसला भी लिया जा सकता है।
यह है पांच सुत्रीय मांग
1. सवर्ण को आर्थिक आधार पर 14 फीसदी आरक्षण मिले।
2. ब्राह्मण आयोग का गठन कर सरकार आयोग के लिए 200 करोड़ का बजट जारी करे।
3. लोकसभा और विधानसभा में जनसंख्या के आधार पर ब्राह्मणों का प्रतिनिधित्व हो।
4. मंदिर माफी की भूमि पर पुजारियों के नाम हो।
5.एससीएसटी एक्ट में संशोधन वापस लेकर सरकार सुप्रीम कोर्ट का फैसला लागू हो।