सीकर. गुरु गोविंद सिंह जयंति रविवार को जिलेभर में आस्था के साथ मनाई गई। इस दौरान सीकर शहर में कल्याण गुरुद्वारे व शेखपुरा मोहल्ला स्थित गुरुद्वारे में गुरु की अरदास, शबद कीर्तन व अखंड पाठ का भोग लगाया गया। इसके बाद कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सीमिति लंगर का आयोजन हुआ। इधर, श्रीमाधोपुर में भी गुरुद्वारा सिंह सभा पंजाबी मोहल्ला में श्रीगुरु गोविंद सिंह जयंती प्रकाशोत्सव के रूप में कोरोना गाइडलाइन की पालना में सादगी से मनाई गई। गुरुद्वारा सिंह सभा के सरदार अर्जुन सिंह ने बताया कि इस दौरान सुबह 6 बजे पाठ श्री गुरु ग्रंथ साहिब, सवा छह बजे से पाठ श्री जपजी साहिब, 7 बजे से सुखमणि साहिब पाठ के बाद सवा आठ बजे से चाय का लंगर बरपाया गया । इसके बाद शब्द कीर्तन, प्रवचन व दोपहर 11 बजे से आरती व अरदास के बाद छोले पूरी व हलवे का प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर सरदार अमरजीत सिंह, रमेश मधवा, सरदार बॉबी सिंह, सरदार रतन सिंह, सरदार प्रभु सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।