17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंगरौली

सिंगरौली की तीन विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना करेंगे 126 कर्मचारी

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए लगाई गई 14-14 टेबल, सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना

Google source verification

सिंगरौली. लोकसभा चुनाव में सीधी संसदीय क्षेत्र के लिए जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना पॉलिटेक्निक कॉलेज पचौर में होगी। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। तीनों विधानसभा क्षेत्रों की गणना अलग-अलग कक्षों में होगी। तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए 14-14 टेबल लगाई गई है। मतगणना के लिए एक टेबल पर तीन कर्मचारी यानी कुल 126 कर्मचारी लगाए जाएंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक मतगणना त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की बीच कराई जाएगी। बताया कि मतदान केंद्रों की संख्या के मद्देनजर चितरंगी की मतगणना 21 राउंड में पूरी होगी। जबकि देवसर की गणना 20 और सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र की गणना 19 राउंड में पूरी होगी। गौरतलब है कि 19 अप्रेल को हुए मतदान में सीधी संसदीय क्षेत्र के 17 प्रत्याशियों के लिए चितरंगी विधानसभा क्षेत्र में 56.59 प्रतिशत, देवसर में 61.99 और सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र में 59.54 प्रतिशत मतदान हुआ है। अब आज मंगलवार 4 जून को मतगणना होगी।

सीधी से जारी होगी कंपाइल प्राप्त मत

मतगणना के दौरान पहले राउंड से लेकर आखिर तक यहां पॉलिटेक्निक कॉलेज पचौर से केवल सिंगरौली के तीन विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों को प्राप्त मतों की जानकारी दी जाएगी। पूरे संसदीय क्षेत्र में किस प्रत्याशी को कितने मत मिले हैं, ये घोषणा सीधी जिले में रिटर्निंग अधिकारी की ओर से की जाएगी। यहां केवल तीन विधानसभा क्षेत्रों की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।

सुरक्षा के मद्देनजर डायवर्ट रहेगा रूट

पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक मतगणना के दौरान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक सुरक्षा के मद्देनजर शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का रूट सार्वजनिक आवागमन के लिए प्रतिबंधित रहेगा। तेलाईमोड़ से जिला जेल तक केवल अधिकृत व्यक्ति को ही प्रवेश मिलेगा। आवागमन के लिए अन्य रूट निर्धारित किया गया है।

निर्धारित रूट व प्रतिबंध

– तेलाईमोड़ से ग्राम पचौर, हिर्रवाह, सिंगरौलिया तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों व आमजन का आवागमन तेलाई नौगढ़ कन्वेयर रोड से होगा।

– सिंगरौलिया, हिर्रवाह तरफ से तेलाई मोड़, कचनी व वैढऩ आने वाले सभी वाहनों व आमजन के लिए पुलिस लाइन पचौर तिराहा कन्वेयर रोड नौगढ़, तेलाई, कचनी से वैढऩ की तरफ आवागमन चालू रहेगा।

ये रहेगी पार्किंग व्यवस्था

– मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग पॉलिटेक्निक कॉलेज के मेन गेट के अंदर बाएं तरफ ग्राउंड में रहेगी। साथ ही प्रत्याशियों व मीडिया कर्मियों के वाहन भी यहीं पार्क होंगे।

– मतगणना कार्य में लगे समस्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग पॉलिटेक्निक कॉलेज के मेन गेट के अंदर दाएं तरफ ग्राउंड में रहेगी।

– मतगणना में आने वाले प्रत्याशियों के एजेंट अपने वाहन कॉलेज के मेन गेट के पहले उनके लिए बने अस्थाई प्रवेश द्वार के अंदर स्ट्रांग रूम के अंतिम छोर के ग्राउंड में पार्क करेंगे।