11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सिरोही

राज्य स्तरीय स्कॉय मार्शल आर्ट एवं नेटबॉल प्रतियोगिता में ​हुए रोमांचक मुकाबले-VIDEO

-शिवगंज के पेवेलियन मैदान में हो रहा आयोजन रोमांचक

Google source verification

State Level Sky Martial Arts and Netball Competition in sirohiसिरोही जिले के शिवगंज में मॉडर्न डिफेंस सीनियर सैकण्डरी स्कूल के तत्वावधान में शिक्षा विभाग के सहयोग से पेवेलियन मैदान में चल रही 66 वीं राज्य स्तरीय 14 वर्ष छात्र-छात्रा वर्ग की स्कॉय मार्शल आर्ट एवं नेटबॉल प्रतियोगिता में खिलाडि़यों ने उत्साह दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में राज्य के कई जिलों के खिलाड़ी उत्साह से भाग ले रहे हैं। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के तीसरे दिन हुए रोचक मुकाबले हुए।

प्रतियोगिता के तीसरे दिन स्कॉय मार्शल आर्ट छात्रा वर्ग में 27 किलो भार वर्ग में राजसमंद ने प्रथम एवं जालौर ने द्वितीय स्थान हासिल किया। इसी क्रम मेेंं 31 किलो भार वर्ग में चित्तौड़ ने प्रथम, भीलवाड़ा ने द्वितीय स्थान हासिल किया। 35 किलो भार वर्ग में जालौर प्रथम, चित्तौड़ द्वितीय स्थान पर रहा। राजपुरोहित ने बताया कि 39 किलो भार वर्ग में सिरोही प्रथम तथा जोधपुर द्वितीय स्थान पर रहा। 43 किलो भार वर्ग में जोधपुर प्रथम, सीकर द्वितीय, 47 किलो भार वर्ग में टोंक प्रथम और बीकानेर द्वितीय स्थान पर रहा।


राजपुरोहित ने बताया कि स्कॉय मार्शल आर्ट छात्र वर्ग के 29 किलो भार वर्ग में अजमेर प्रथम, उदयपुर द्वितीय, 33 किलो भार वर्ग में गंगानगर प्रथम एवं हनुमानगढ़ द्वितीय, 37 किलो भार वर्ग में जयपुर प्रथम, अलवर द्वितीय, 41 किलो भार वर्ग में सिरोही प्रथम, राजसमंद द्वितीय, 45 किलो भार वर्ग में अलवर प्रथम और गंगानगर द्वितीय तथा 49 किलो भार वर्ग में चूरु प्रथम तथा अलवर द्वितीय स्थान पर रहा।


इसी प्रकार नेट बॉल के सुपर लीग मुकाबलों के छात्र वर्ग में हनुमानगढ़ जयपुर में मुकाबला हुआ, जिसमें जयपुर 23-12 से, झुंझुनू ने भीलवाड़ा को 13-13 से, झुंझुनू ने हनुमानगढ़ को 22-18 से, नागौर ने उदयपुर को 19-5 से, जोधपुर ने बाड़मेर को 10-0 से तथा नागौर ने बाड़मेर को 10-02 से पराजित किया। छात्रा वर्ग में चूरू ने झुंझनू को 11-9 से, भीलवाड़ा ने जोधपुर 12-9 से, भीलवाड़ा ने झुंझनूं को 13-4 से, हनुमानगढ़ ने बाडमेर को 18-0 से, जयपुर ने चित्तौडगढ़ को 21-0 से बाड़मेर ने चित्तौडगढ़ को 6-2 से पराजित किया।