सीतापुर. जनपद में आधा दर्जन आदमखोर कुत्तों के एक झुंड द्वारा 5 वर्षीय मासूम को अपना निवाला बनाने का मामला सामने आया हैं। कुत्तों ने मासूम बच्चे को उस वक्त अपना निवाला बनाया जब वह अपने पिता के साथ खेत जा रहा था। इसी दौरान कुत्तों के झुंड से मासूम पर हमला बोल कर उसे मौत के घाट उतार दिया। कुत्तों के इस हमले से हुयी बच्चे की मौत से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ हैं वहीं कस्बे के लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं। पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।