सीतापुर. जनपद सीतापुर में जमीनी विवाद के चलते एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मरणासन्न कर दिया। कलयुगी बेटे ने सोते समय इस वारदात को अंजाम दिया और पिता को अधमरा कर दिया। परिजनों ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी बेटे की तलाश शुरू कर दी है। घटना महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के मीरानगर इलाके की है।