सीतापुर. थाना क्षेत्र में कल शाम से लापता एक 12 वर्षीय किशोरी का शव आज सुबह गन्ने के खेत से बरामद होने से हड़कंप मच गया। किशोरी की रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई है। परिजनों ने बच्ची की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका व्यक्त की हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात अभियुक्तो के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस वारदात में 4 संदिग्धों को हिरासत में लेकर गहनता से छानबीन की जा रही है। घटना रामपुरकलां थाना क्षेत्र के नसीराबाद इलाके की है।