सीतापुर. थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने बीती रात को एक घर को निशाना बनाया है यहां चोर छत के रास्ते चढ़कर घर में दाखिल हुए और नगदी और जेवरात सहित तकरीबन 25 लाख के माल पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गए। पीड़ित परिवार ने पुलिस से लिखिति शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है। पुलिस का कहना है कि फिंगरप्रिंट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर छानबीन की जा रही है। घटना रेउसा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोडरी की है।