बस्सी @ पत्रिका. जयपुर ग्रामीण इलाके के चाकसू एवं बस्सी उपखण्ड में शुक्रवार को जमकर बारिश हाेने से चारों ओर पानी ही पानी हो गया। चाकसू उपखण्ड मुख्यायल पर शुक्रवार शाम 5 बजे तक चाकसू में 144 तो कोटखावदा में 110 एमएम बरसात दर्ज की गई तो तूंगा में भी 45 एमएम बरसात हो गई।
सुबह से शाम तक बरसात का दौर चलता रहा। इधर चाकसू एवं कोटखावदा में भारी बरसात से खेत तो लबालब हुए ही साथ ही मकानों, दुकानों एवं रास्तों में पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर बरसात ज्यादा होने के बार अभी कई दिनों तक खेतों में भी बुवाई नहीं हो पाएगी।