बस्सी @पत्रिका. जयपुर ग्रामीण के जमवारामगढ़ उपखण्ड की ग्राम पंचायत नांगल तुलसीदास के गांव बिसोरी स्थित क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय अधिनस्त सदर नाका बिसोरी में करंट लगने से पैंथर की मौत हो गई। मोर की भी भी मौत हो गई। शनिवार को पोस्टमार्टम करा कर शव दफना दिया।
फोरेस्टर पप्पू लाल मीणा ने बताया कि ट्रांसफार्मर पर एक मोर बैठा था। मोर का शिकार करने के प्रयास में पैंथर ने ट्रांसफॉर्मर पर छलांग लगा दी। इससे पैंथर व मोर दोनों की ही करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना के बाद सुबह करीब पांच बजे घटना स्थल पर डीएफओ ओमप्रकाश शर्मा, रैंजर कुलदीप सिंह मय टीम पहुंच गए थे।
इसके बाद पैंथर को ट्रांसफार्मर से नीचे उतारकर क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय जमवारामगढ़ ले जाकर पोस्टमार्टम करके दफना दिया गया। पैंथर की उम्र करीब 2 वर्ष के लगभग होना बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह मामला दो दिन पहले का लग रहा है इसकी सूचना खेत मालिक रघुवीर सिंह गुर्जर ने दी।