26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

क्रूरता की हद पार: गौवंश पर ज्वलनशील पदार्थ डाला

सडक़ जाम कर विरोध प्रदर्शन किया चौमूं. सामोद थाना क्षेत्र के ग्राम तिगरिया में समाजकंटकों ने 10 माह में तीसरी बार गौवंश पर ’वलनशील पदार्थ डालने का मामला सामने आया है। इससे आक्रोशित गौरक्षक दल सहित ग्रामीणों ने तिगरिया से निवाणा जाने वाली सडक़ जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। गौ रक्षक दल अध्यक्ष व पशु […]

Google source verification

बगरू

image

Kailash Barala

Apr 09, 2025

सडक़ जाम कर विरोध प्रदर्शन किया

चौमूं. सामोद थाना क्षेत्र के ग्राम तिगरिया में समाजकंटकों ने 10 माह में तीसरी बार गौवंश पर ’वलनशील पदार्थ डालने का मामला सामने आया है। इससे आक्रोशित गौरक्षक दल सहित ग्रामीणों ने तिगरिया से निवाणा जाने वाली सडक़ जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। गौ रक्षक दल अध्यक्ष व पशु क्रूरता निवारण समिति के सदस्य शेरसिंह कुमावत ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए। उनका कहना था कि पहले भी इस तरह की घटनाए हो चुकी है, लेकिन पुलिस आज तक आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है।

इस दौरान शाहपुरा भाजपा नेता उपेन यादव भी पहुंचे और पुलिस को आरोपियों को पकडऩे की कही। सामोद थाना प्रभारी नरेश कंवर ने उ”ााधिकारियों से वार्ता कर स्पेशल टीम गठित कर आरोपियों को पकडऩे का भरोसा दिलाया। तब जाकर धरना समाप्त हुआ। इस दौरान ’योतिषाचार्य पंडित रविंद्र आचार्य, सरपंच दीप्ति शर्मा, रामरतन लो‘िछब, राजू फौजी, धर्मेंद्र यादव, कैलाश सैनी, नरेश शर्मा, रोहित कोठोत्या, रामकरण यादव, रवि कुमावत, कानाराम यादव, हिमांशु , विक्की, अविनाश, गिरधारी, महेंद्र कुमावत सहित कई गौ रक्षक मौजूद थे।

बड़ी खबरें

View All

खास खबर