22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

रोडवेज कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार, एक घंटे थमे रहे रोडवेज के पहिये

कोटा. राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चे के आह्वान पर गुरुवार को रोडवेज के सेवारत व सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने घंटेभर कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बसों का संचालन नहीं हुआ। मांग में संचालित बसें का ही संचालन हुआ। वर्कशॉप व बस स्टैंड पर खड़ी बसें जहां की तहां रही।

Google source verification

कोटा

image

Hemant Sharma

Nov 09, 2023

कोटा. राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चे के आह्वान पर गुरुवार को रोडवेज के सेवारत व सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने घंटेभर कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बसों का संचालन नहीं हुआ। मांग में संचालित बसें का ही संचालन हुआ। वर्कशॉप व बस स्टैंड पर खड़ी बसें जहां की तहां रही।

मोर्चे के पदाधिकारी अंकित मेघवाल ने बताया कि कोटा समेत प्रदेशभर में स्थित 52 डिपो, 03 सेंट्रल वर्कशॉप एवं टायर वर्कशॉप सभी कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार में भागीदारी निभाई व कार्य बहिष्कार किया।इससे यात्रियों को परेशान होना पड़ा। एटक के प्रदेश सचिव राजू लाल सिंधी,अध्यक्ष अंकित मेघवाल, शाखा उपाध्यक्ष राम प्रवेश सिंह रिटायर्ड एसोसिएशन के शाखा अध्यक्ष राधे मोहन, अतीक पठान व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। कर्मचारियों को दो माह से वेतन व पेंशन व अन्य परिलाभ नहीं मिल रहे थे। हालांकि गुरुवार को कर्मचारियों की सितम्बर माह का वेतन मिल गया, लेकिन बोनस व एक्सग्रेसिया नहीं मिला। पदाधिकारियों के अनुसार 1 अक्टूबर 2023 से वेतन, पेंशन एवं एक माह के सेवानिवृति पारिलाभ का भुगतान नियमित रूप से हर माह के पहले कार्य दिवस को करने का वादा किया था, लेकिन इसके बावजूद समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है।

इस बार भी सितम्बर माह का वेतन व पेंशन अब आई है। राज्य सरकार की सहमति से दो सौ करोड़ रुपए का सुरक्षित कोष बनाने के संबंध में सितम्बर में राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चे के साथ लिखित समझौता किया गया था, लेकिन इसके बावजूद वेतन समय पर नहीं मिल रहा है। प्रदेश भर में 12 हजार सेवारत कर्मचारी तथा 07 हजार सेवानिवृत कर्मचारी वेतन व पेंशन व बोनस-एक्सग्रेसिया का इंतजार कर रहे हैं।