6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

No video available

महिला पटवारी और ग्राम प्रतिहारी 45 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार

परिवादी से कृषि भूमि का सीमाज्ञान कार्य करने की एवज मांगी थी घूसतूंगा पंचायत समिति की बराला ग्राम पंचायत में एसीबी की कार्रवाई देवगांव. एसीबी ने तूंगा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बराला की पटवारी और ग्राम प्रतिहारी को कृषि भूमि का सीमाज्ञान करने की एवज में परिवादी से 45 हजार रुपए की रिश्वत की […]

Google source verification

बगरू

image

Narottam Sharma

Jun 24, 2024

परिवादी से कृषि भूमि का सीमाज्ञान कार्य करने की एवज मांगी थी घूस
तूंगा पंचायत समिति की बराला ग्राम पंचायत में एसीबी की कार्रवाई

देवगांव. एसीबी ने तूंगा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बराला की पटवारी और ग्राम प्रतिहारी को कृषि भूमि का सीमाज्ञान करने की एवज में परिवादी से 45 हजार रुपए की रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार किया है। मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी जयपुर ग्रामीण इकाई ने पटवारी रीना सोयल पटवार हल्का बराला अतिरिक्त चार्ज खिजूरियान ब्राह्मणान जयपुर एवं ग्राम प्रतिहारी रोडूमल पटवार हल्का बराला तहसील बस्सी जयपुर को परिवादी से 45 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी जयपुर ग्रामीण इकाई को शिकायत मिली थी कि कृषि भूमि का सीमाज्ञान कार्य करने की एवज में आरोपी पटवारी रीना सोयल परिवादी से 45 हजार रुपए की रिश्वत मांग रही है। जिस पर एसीबी जयपुर ग्रामीण इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील सिहाग के नेतृत्व में उप अधीक्षक पुलिस नीरज भारद्वाज एवं अन्य ने ट्रैप की कार्रवाई करते हुए आरोपी पटवारी और ग्राम प्रतिहारी को गिरफ्तार कर लिया।