No video available
— पुलिस ने आरोपियों का 450 किलोमीटर पीछा कर अपहृत युवक को छुड़वाया
जयपुर/राजावास. हरमाड़ा थाना पुलिस ने एक युवक का अपहरण कर उसके परिवार से पांच लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में तीन हवाला कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 450 किलोमीटर पीछाकर बदमाशों से अपहृत युवक कृष्ण चौधरी को मुक्त करवाकर परिजन को सौंप दिया। पुलिस ने बदमाशों से मोबाइल और एक कार भी बरामद की है। पुलिस वारदात में शामिल अन्य लोगों की जानकारी जुटा रही है।
450 किलोमीटर लगातार पीछा का बदमाशों को पकड़ा
पुलिस उपायुक्त जयपुर अमित कुमार ने बताया कि गुरुवार देर रात हरमाड़ा थाने को सूचना मिली थी कि कृष्ण चौधरी निवासी नांगल पुरोहितान का कुछ बदमाश राजावास सीकर रोड स्थित एक होटल से अपहरण कर ले गए हैं। इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी गई। इस पर पुलिस ने अपहृत युवक को बदमाशों के चंगुल से छुड़वाने के लिए गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर मनोहरपुर, शाहपुरा, श्रीमाधोपुर, अजीतगढ़, नीमकाथाना तक 450 किलोमीटर लगातार पीछा किया। इसके बाद नीमकाथाना क्षेत्र से बदमाश सत्यवीर सिंह गठाला (23) निवासी गांव टोडी़ थाना मनोहरपुर, अंकित कलाणिया (24) निवासी गांव गढकनेत थाना अज़ीतगढ जिला नीमकाथाना और सुधीर सोलेट (19) पुत्र रोहिताश निवासी आसपुरा बंधा वाली ढाणी थाना अजीतगढ जिला नीमकाथाना को गिरफ्तार कर लिया और इनके कब्जे से अपहृत कृष्ण चौधरी को दस्तयाब कर लिया।
एक लाख रुपए निकाले तो किया अपहरण
बदमाशों से पूछताछ में सामने आया कि अपहृत कृष्ण और वे सट्टे (हवाला) की रकम डालने के लिए उधार खाते का उपयोग करते हैं। कृष्ण को यह खाते कोई लड़का उपलब्ध करवाया था। खाता लेने के बदले में उस लड़के को कमीशन के रूप में कुछ रुपए देते थे। उस लड़के ने खाते से एक लाख रुपए निकाल लिए थे। इससे नाराज होकर आरोपियों ने कृष्ण का अपहरण कर लिया। आरोपियों ने कृष्ण चौधरी का अपहरण करने के बाद उसके घरवालों से पांच लाख रुपए की फिरौती मांगी। पुलिस आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी है।