6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

No video available

बालिका से सोशल मीडिया पर की दोस्ती, गुजरात बुलाकर किया बलात्कार

– पुलिस ने आरोपी युवक को वडोदरा से पकड़ा– आरोपी ने शादी का भी दिया झांसा– स्कूल से लापता हो गई थी नाबालिग जयपुर/मौजमाबाद. सोशल मीडिया पर गुजरात के एक युवक ने मौजमाबाद इलाके की नाबालिग से दोस्ती कर उसे चिकनी चुपड़ी बातों के जाल में फंसा लिया और उसे बहलाफुसला कर गुजरात के वडोदरा […]

Google source verification

बगरू

image

Narottam Sharma

Jun 09, 2024

पुलिस ने आरोपी युवक को वडोदरा से पकड़ा
– आरोपी ने शादी का भी दिया झांसा
– स्कूल से लापता हो गई थी नाबालिग

जयपुर/मौजमाबाद. सोशल मीडिया पर गुजरात के एक युवक ने मौजमाबाद इलाके की नाबालिग से दोस्ती कर उसे चिकनी चुपड़ी बातों के जाल में फंसा लिया और उसे बहलाफुसला कर गुजरात के वडोदरा बुला लिया। वहां उससे बलात्कार किया। मौजमाबाद थाना पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक दूदू शान्तनु कुमार सिंह ने बताया कि मौजमाबाद थाने में नाबालिग बालिका के अपहरण कर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज हुई थी, जिसमें जांच के बाद पुलिस ने अभियुक्त सुनील सोलंकी को वडोदरा, गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है।

यह था मामला
पुलिस ने बताया कि 14 मई 2024 को परिवादी ने थाना मौजमाबाद पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग बहन सुबह स्कूल गई थी। स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह घर पर नहीं आई। परिवादी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर गुमशुदा की तलाश शुरू की गई।

पीड़िता को वडोदरा बुला किया बलात्कार
पुलिस अधीक्षक ने अपहर्ता की तलाश व आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू शिवलाल बैरवा व पुलिस उप अधीक्षक दूदू दीपक खण्डेलवाल के सुपरविजन में मौजमाबाद थानाधिकारी संजय प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने अपहर्ता बालिका को वडोदरा गुजरात से 07 जून को दस्तयाब कर बालिका से पूछताछ की तो उसने आरोपी सुनील सोलंकी से उसकी पहचान सोशल मीडिया के जरिए हुई थी।

शादी का देता रहा झांसा
आरोपी ने पीड़िता से सोशल मीडिया की बातचीत की रिकार्डिंग व स्क्रीनशॉट सेव कर दबाव बनाया कि उसके पास आ जाए नहीं तो वायरल कर व उसके परिवार को बदनाम कर देगा तथा उसे शादी का झांसा देता रहा। इसके बाद पीड़िता को दबाव व झांसे में लेकर गुजरात बुला लिया और आरोपी ने पीडिता के साथ बलात्कार किया।