19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

भगवान लक्ष्मीजगदीश का झूला महोत्सव

गोनेर के श्री लक्ष्मीजगदीश महाराज जगमोहन में सखियों के संग विराजित है। सावन मास में 15 दिन तक भगवान लक्ष्मीजगदीश चारभुजानाथ, बिहारीजी एवं सालिगरामजी के साथ गर्भग्रह के बाहर निकल कर जगमोहन में झूलों में विराजित रहते हैं।

Google source verification

जयपुर। गोनेर के श्री लक्ष्मीजगदीश महाराज जगमोहन में सखियों के संग विराजित है। सावन मास में 15 दिन तक भगवान लक्ष्मीजगदीश चारभुजानाथ, बिहारीजी एवं सालिगरामजी के साथ गर्भग्रह के बाहर निकल कर जगमोहन में झूलों में विराजित रहते हैं। इस दौरान भगवान को लहरिया की पोशाक धारण करवा कर फूलों से शृंगार किया जाता है। मंदिर के महंत हनुमानदास ने बताया सावन शुक्ला एकादशी के दिन झूलों का मेला लगता है। इसमें जयपुर सहित दूर दराज से श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचेंगे।