jammu kashmir : कश्मीर में शनिवार को मध्यम से भारी हिमपात के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा जिससे हवाई, सड़क और रेल यातायात बाधित हुआ। नयुग सुरंग के पास भारी हिमपात के कारण निकासी कार्य में बाधा आ रही है। श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कोई भी उड़ान न आ सकी और न ही जा सकी। jammu kashmir हवाई अड्डे के निदेशक जावेद अंजुम के मुताबिक खराब मौसम की स्थिति के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। jammu kashmir रेलवे अधिकारियों ने कहा कि ट्रैक पर बर्फ जमा होने के कारण शनिवार को बनिहाल-बारामूला खंड पर ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गईं।