जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के श्रीनगर में सोमवार को आग लगने से तीन मकान जल गए, जिससे संपत्ति को भारी नुकसान हुआ। Jammu Kashmir अग्निशमन एवं आपातकाल सेवा के अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह सात बजे गट्ट कॉलोनी नूरबाग में एक मकान में आग लग गई, जिसने पास के दो अन्य घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग से एक घर की पहली और दूसरी मंजिल और दो घरों के एक हिस्से को भारी नुकसान हुआ। आग की बढ़ती लपटों को बुझाने के लिए शहर के अग्निशमन केंद्रों से कई दमकल गाड़ियों को भेजा गया। उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।