अलवर शहर में रात के समय हर जगह अँधेरा दिखाई देता है। रोड लाइटे फिजूल ही दिन में जलती है सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी नहीं दे रहे ध्यान रात के समय कॉलोनी या मैन सड़को पर अँधेरा होने के कारण गलियों में खड़ी बाइक कार में से पैट्रॉल चोरी करने की वारदाते लगातार बढ़ रही है। ऐसे में लोग घरो से भी नहीं निकल पाते।