Monsoon Alert
झुंझुनूं. राजस्थान में 28 जून के बाद कभी भी मानसून का प्रवेश हो सकता है। इसके बाद झुंझुनूं में भी मानसून खुशियां लेकर आएगा। एंट्री के दो से तीन दिन में मानसून के शेखावाटी के पहुंचने की संभावना है। इधर शनिवार को जिले में एक सप्ताह से तेज गर्मी और उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। शनिवार को दिनभर तेज गर्मी और उमस का असर बरकरार रहा। हालांकि दोपहर बाद बादलों की आवाजाही शुरू हुई और शाम को जिले के कई स्थानों पर बूंदाबांदी से कुछ राहत मिली। वहीं, शनिवार को दिन का तापमान 40.7 डिग्री रहा।
रात को भी नहीं राहत
कई दिनों से जिले में उमस का इतना असर है कि लोगों को रात के समय भी राहत नहीं मिल रही है। शनिवार को रात का तापमान 29.8 डिग्री रहा।
यहां होगी अति भारी बारिश
मौसम विभाग की माने तो 28 जून बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ और उदयपुर में भारी से अति भारी बारिश होगी। इस दौरान मेगघर्जन, वज्रपात और 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झौंकेदार हवाओं का जोर रहेगा। बारिश के चलते तापमान में 5 से 10 डिग्री तक गिरावट दर्ज हो सकती है।