जयपुर. छोटी काशी के मंदिरों में रक्षाबंधन पर्व श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। इस मौके पर ठिकाना मंदिर गोविंददेवजी समेत शहर के अन्य मंदिरों में भगवान को राखी धारण करवाकर विशेष शृंगार किया गया। आराध्य देव गोविंददेवजी मंदिर में श्रद्धालुओं ने ठाकुरजी को रक्षा सूत्र अर्पित किए। गोविंददेवजी के मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में शृंगार झांकी में ठाकुरजी और राधाजी की कलाई पर सुनहरी कलाबूत की राखी धारण करवाई गई। इससे पूर्व फूल और मोली की राखी बांधी गई। ठाकुरजी को सुनहरी पारचे की पोशाक धारण करवा कर 56 भोग झांकी सजाई गई। इस मौके पर ठाकुरजी, राधारानी, सखियों और गौरांग महाप्रभु को रंग-बिरंगी राखी धारण कराई गई। वहीं भक्तों ने भी ठाकुरजी को राखी अर्पण की। महिलाओं ने मंदिर की रैलिंग पर रक्षासूत्र बांधे। शाम को ग्वाल झांकी में ठाकुरजी का मोतियों से शृंगार आकर्षण का केन्द्र रहेगा।
उधर अक्षयपात्र मंदिर, अक्षरधाम मंदिर, इस्कॉन मंदिर, चांदनी चौक स्थित मंदिर श्री ब्रजनिधिजी व आनंदकृष्ण बिहारी मंदिर, लाड़लीजी, गोनेर के लक्ष्मीजगदीश मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भगवान को राखी अर्पण की। वहीं सुभाष चौक पानों का दरीबा स्थित सरस निकुंज में महंत अलबेली माधुरी शरण के सान्निध्य में ठाकुर राधा जू सरस बिहारी सरकार की शृंगार सेवा के बाद राखी धारण कराई गई।